25 दिन से धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों कि नहीं हुई अब तक़ कोई सुनवाई,. आखिर कब मांगे होंगी पूरी
प्रतिदिन के हिसाब से 18000 rs मानदेय किया जाए , आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रिटायरमेंट होने पर 10 लाख दिया जाए
उत्तराखंड में 13 जिला में आंगनबाड़ियों का अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन चल रहा है । 5 फरवरी को विधानसभा में रैली के माध्यम से अपना मांग पत्र मुख्यमंत्री को भी सौंपा गया था
, 16 फरवरी को प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कोई भी आश्वासन नहीं दिया गया जिसके चलते आज आंगनबाड़ी कार्यकत्री कर्मचारी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा आर्य ने प्रेस वार्ता की जिसमे उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगे आगे रखी और इन मांगो को पूरा करने का अनुरोध किया । रेखा नेगी ने कहा की हमारी न्यूनतम मजदूरी को देखते हुए 600 rs प्रतिदिन के हिसाब से 18000 rs मानदेय किया जाए , आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रिटायरमेंट होने पर 10 लाख दिया जाए साथ साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गोल्डन कार्ड जारी किए जाने की भी आज मांग की गई ।