गुलदार के हमले से घायल बच्चे की प्लास्टिक सर्जरी
इसमें प्रथम चरण की प्रक्रिया को पूरा कर दिया गया है और बच्चे की हालत सामान्य बताई गई है।
![](https://i0.wp.com/uttrakhanddiscovery.com/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot_2024-01-17-11-49-26-87_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7.jpg?fit=640%2C265&ssl=1)
बीते दिनों देहरादून के राजपुर क्षेत्र में एक 12 वर्ष के बालक पर गुलदार के द्वारा हमला किया गया था, जिसमें उसके सर की खाल निकल गई थी। घायल बच्चे को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसको लेकर दून अस्पताल के सीएमएस अनुराग अग्रवाल ने कहा कि क्योंकि बच्चे के सिर की खाल निकल गई है, इसलिए उसकी प्लास्टिक सर्जरी की जा रही है। इसमें प्रथम चरण की प्रक्रिया को पूरा कर दिया गया है और बच्चे की हालत सामान्य बताई गई है।