उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर कई लोगों के राशन कार्ड निरस्त जानिए वजह
डॉक्टर टोलिया ने बताया है कि हर दिन लोगों का डाटा चेक किया जा रहा है और खाद्य विभाग से मिले राशन कार्डो का मिलान किया जा रहा है
आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे अपात्र लोगों की विभाग ने छंटनी स्वस्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है। आयुष्मान निदेशक विनोद टोलिया ने बताया है कि बड़े पैमाने पर लोगों के राशन कार्ड निरस्त हुए हैं। जबकि उसके बाद भी लोग आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे हैं। लेकिन अब विभाग ने भी इन अपात्र लोगों की छंटनी शुरू कर दी है। डॉक्टर टोलिया ने बताया है कि हर दिन लोगों का डाटा चेक किया जा रहा है और खाद्य विभाग से मिले राशन कार्डो का मिलान किया जा रहा है जिसके तहत अपात्र लोगों के आयुष्मान कार्डों को निरस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि इससे राज्य सरकार पर पड़ने वाले वित्तीय बार पर भी नहीं बढेगा। साथ ही पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने का मौका भी मिलेगा।