चीन सीमा को जोड़ने वाला बैली ब्रिज टूटा, जवानों का कटा अंतरराष्ट्रीय सीमा से संपर्क
चीन सीमा को जोड़ने वाला बैली ब्रिज टूटा, जवानों का कटा अंतरराष्ट्रीय सीमा से संपर्क
भारत-चीन सीमा पर नेलांग घाटी में चोरगाड़ नदी पर बना बैली ब्रिज का पिलर ढहने से पुल नदी में समा गया है जिससे सेना और आईटीबीपी के जवानों का हिमाचल प्रदेश को जोड़ने वाले मार्ग सहित अंतरराष्ट्रीय सीमा से संपर्क कट गया है। इस संबंध में गंगोत्री नेशनल पार्क ने जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी है।
पार्क प्रशासन ने जिला प्रशासन से जल्द पुल निर्माण की मांग की है। गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक रंगनाथ पांडेय ने बताया कि चोरगाड़ पर बने बैली ब्रिज का उपयोग सेना, आईटीबीपी के जवान और भेड़ पालक करते हैं। पुल हिमाचल प्रदेश सहित अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ता है।