17 अगस्त को बटर फेस्टिवल का आयोजन, खेली जाएगी छांछ और मक्खन से होली
17 अगस्त को बटर फेस्टिवल का आयोजन, खेली जाएगी छांछ और मक्खन से होली
यूं तो उत्तराखंड प्रदेश अपनी अलग अलग कला कृतियों, संस्कृतियों और अनेक परम्पराओं के लिए विश्वभर में जाना जाता है लेकिन उत्तराखंड के बटर फेस्टिवल के बारे में बहुत कमोबेश लोग ही जानते हैं हालांकि प्रदेश का संस्कृति और पर्यटन विभाग इस फेस्टिवल की विश्व स्तर पर पहचान कायम करने के लिए तेज़ी से प्रचार प्रसार भी कर रहा है.
बता दें कि जनपद उत्तरकाशी के जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर 11000 फीट की ऊंचाई पर स्थित 28 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले दयारा बुग्याल में आगामी 17 अगस्त को बटर फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है .. जो देश और दुनिया में पहला ऐसा अनोखा मेला होता है जहां पर छांछ और मक्खन से होली खेली जाती है। दया का पर्यटन उत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज राणा के माने तो इस बार भी समिति का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग वहां पर पहुंचे और इस वॉटर फेस्टिवल का आनंद लें जिसे स्थानीय भाषा में अट्टूडी उत्सव कहा जाता है। अध्यक्ष मनोज राणा ने कहा कि पर्यटन विभाग की तरफ से भी इस मेले को सहयोग दिया जाता है और पर्यटन विभाग भी अपना स्तर पर इस अनूठे आयोजन का प्रचार प्रसार कर रहा है ताकि राज्य में नए पर्यटन स्थल – नए डेस्टीनेशन पर्यटकों के लिए विकसित हो सके।