उत्तराखंड पुलिस के खोए हुए बच्चो, महिलाओं और पुरुषों को तलाशने के लिए चलाया जा रहे ऑपरेशन स्माइल 12 चरण पूरे हो चुके हैं इस इसी साल 1 सितंबर से शुरू हुए 12वें चरण में उत्तराखंड पुलिस के ऑपरेशन स्माइल से जुड़े पुलिस जवानों ने रिकार्ड 1356 लोगो को तलाशकर उन्हे उनके परिजनों से मिलाया है इन 1356 लोगों में 265 बच्चे 488 पुरुष और 603 महिलाएं शामिल हैं__ उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार द्वारा साल 2015 में चलाए गए इस ऑपरेशन में अब तक 4611 लोगों को अपनों से मिलाया जा चुका है__ जीपी अशोक कुमार ने इस ऑपरेशन स्माइल की सफलता पर सभी ऑपरेशन स्माइल में काम कर रही पुलिस टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके द्वारा चलाए गए एक कैंपेन से लोगों के चेहरे पर पुलिस मुस्कान लाने में सफल हुई है साथ ही उन्होंने उम्मीद की के उनके रिटायरमेंट के बाद भी यह ऑपरेशन लगातार चलता रहेगा____ इस ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस जवानों ने कहा कि उन्हें इस ऑपरेशन में काम करके काफी खुशी मिली है क्योंकि इस ऑपरेशन के जरिए पुलिस का मानवीय पहलू भी सामने आया है__ वहीं ऑपरेशन स्माइल के जरिए अपने कोई परिजनों से मिलने वाले लोगों ने उत्तराखंड पुलिस की जमकर तारीख करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया

By shreya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *