हेली सेवा के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
साथ ही आम जनता से इस तरह के फ़्रॉड से बचने की अपील भी देहरादून ssp ने कि है
वैसे तो चारधाम यात्रा शीतकाल के लिए बंद की जा चुकी है लेकिन अब भी लोग चारधाम के नाम पर ठगी का शिकार हो रहे हैँ | ताज़ा मामला गाढ़ी केंट थाने का है जहाँ एक व्यक्ति ने यह FIR लिखवाई है कि उसके साथ चार धाम हेली सेवा की बुकिंग के नाम पर लगभग 4.5 लाख की धोखाधड़ी कर ली गयी है ,फिलहाल इस मामले की तफ्तीश साइबर पुलिस को दी गयी है , देहरादून ssp अजय सिंह ने बताया कि अक्सर लोग इस तरह की बुकिंग करने के लिए अधिकृत वेबसाइट पर न जा कर किसी अन्य वेबसाइट पर बुकिंग कर लेते हैँ जो कि इस तरह के फ़्रॉड का मुख्य कारण बनता है, साथ ही आम जनता से इस तरह के फ़्रॉड से बचने की अपील भी देहरादून ssp ने कि है