केदारनाथ धाम में भकुंट भैरव के कपाट बंद
केदारनाथ धाम में भगवान भकुंट भैरव के कपाट हुए बंद
केदारनाथ धाम में भगवान भकुंट भैरव के कपाट हुए बंद शनिवार को विधि-विधान के साथ अपराह्न 3 बजे शीतकाल के लिए कपाट हुए बंद इस मौके पर पूरा क्षेत्र आराध्य भगवान भैरव के जयकारों से गूंज उठा श्रीकेदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज के पावन पर्व पर 15 नवंबर को हों रहें है बंद