यूसीसी को लेकर सरकार के दावों पर कांग्रेस का सवाल,
कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने सरकार पर उठाए सवाल
उत्तराखंड में यूसीसी को जल्द लागू करने को लेकर प्रदेश सरकार लगातार दावे कर रही है। सरकार के दावों पर कांग्रेस ने कहा कि सरकार 2021 से इसको लेकर बयानबाजी कर रही है, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हो पाई है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि यूसीसी को लेकर गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी है या नहीं ये भी साफ नहीं हो पाया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सरकार पर कई सवाल उठाए हैं।