अतिक्रमण को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, लोगों से उत्पीड़न करने का लगाया आरोप
अतिक्रमण को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, लोगों से उत्पीड़न करने का लगाया आरोप
उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच राज्य में चल रहे अतिक्रमण हटाओं अभियान पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस अभियान पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार कोर्ट के आदेश का हवाला देकर लोगों का उत्पीड़न कर रही है।
सरकार सालों से निवास कर रहे लोगों और व्यापारियों के व्यापार को खत्म कर रही है। गणेश गोदियाल का कहना है कि एक तरफ सरकार पहाड़ों से पलायन रोकना चाहती है| तो दूसरी ओर सरकार लोगों को पलायन के लिए मजबूर कर रही है। वहीं गणेश गोदियाल ने सरकार से अपील की है कि वह कानून लाकर लोगों को बचाए| वही गणेश गोदियाल ने सरकार से प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की है। वहीं गणेश गोदियाल ने प्रभावित लोगों से लामबंद होने की भी अपील की है