लोकायुक्त को लेकर विपक्ष ने किए सवाल, सरकार को दिलाई घोषणा पत्र की याद
लोकायुक्त को लेकर विपक्ष ने किए सवाल, सरकार को दिलाई घोषणा पत्र की याद
हाई कोर्ट ने प्रदेश मे लोकायुक्त बनाने को लेकर राज्य सरकार को 3 महीने का समय दिया है जिसके बाद से विपक्ष सवाल खडे कर रहा है पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह के अनुसार 2017 के बीजेपी के घोषणा पत्र मे था 100 दिनों मे लोकायुक्त आएगा वो तो नहीं आया ऐसे मे अब देखना है कि हाई कोर्ट के निर्देश के बाद क्या लोकायुक्त बनेगा