देहरादून: गौ रक्षक दल ने हरिओम आश्रम में तोड़फोड़ और हंगामा किया, दो गिरफ्तार
हंगामा करनए का आरोप लगाया। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में भी दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और गिरफ्तारी की गई है।
बीती रात देहरादून के थाना पटेल नगर स्थित हरिओम आश्रम में गौ रक्षक दल के लोगो ने जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया। एसएसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि हरिओम आश्रम में संगठन के कुछ लोग गाय को चेक करने के लिए जबरन घुस आऐ और जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो संगठन के लोगों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की और जमकर बवाल काटा। सूचना पाकर मौके में पुलिस पहुंची। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई थी। बताया कि इस मामले में संगठन के दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनको गिरफ्तार किया गया। इसी के साथ सात को नामजद और 30 से 40 अज्ञातों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी ने बताया हरिओम आश्रम के संचालक की ओर से भी तहरीर दी गयी है जिसमे 1 लाख मांगने और पैसे नहीं ना देने पर तोड़फोड़ और हंगामा करनए का आरोप लगाया। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में भी दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और गिरफ्तारी की गई है।