जोशीमठ में अब तक मात्र 80 परिवारों को मुआवजा
4 सौ से ज्यादा परिवारों को आपदा प्रभावितों के रूप में चिन्हित किया गया है। लेकिन अभी तक केवल 80 परिवारों मुवाबाजा दिया गया है।
जोशीमठ आपदा को कई महीने बीत गए है लेकिन लोगों की समस्याओं का अभी तक समाधान नहीं हो पाया है, ऐसा कहना है स्थानीय विधायक राजेंद्र भंडारी का, उन्होंने कहा की 4 सौ से ज्यादा परिवारों को आपदा प्रभावितों के रूप में चिन्हित किया गया है। लेकिन अभी तक केवल 80 परिवारों मुवाबाजा दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पगनो गांव भी पूरी तरह से प्रभावित हुआ लेकिन सरकार उसकी भी सूद नहीं ले रही है।
https://youtu.be/-P1DlRG8i1U?si=BjCA6_DfUGINpDXS