हत्या का नही हो पाया खुलासा , सड़कों पर दलित समाज
भैसूड़ी गांव में दलित समाज के युवक की मौत मामले में अभी तक पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं किये जाने पर
बागेश्वर
काण्डा क्षेत्र के भैसूड़ी गांव में दलित समाज के युवक की मौत मामले में अभी तक पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं किये जाने पर अंबेडकर चेतना मंच बागेश्वर के अध्यक्ष किशन विश्वकर्मा ने भीम आर्मी के कुमाऊँ मण्डल संयोजक गोविन्द बौध, के साथ मिल कर काण्डा क्षेत्र में हुई युवक कि मौत को जातिय शत्रुता के आधार पर हत्या कि आंशका व्यक्त करते हुये, सामान्य वर्ग से ताल्लुक रखने वाले अपराधीयों को गिरफ्तार करने कि मांग कि है, काण्डा क्षेत्र अन्तर्गत ग्रामीण दलित समाज के व्यक्ति कि हत्या से नाराज अंबेडकर मंच के लोगों ने बागेश्वर नगर में नुमाइश मैदान से एसपी कार्यालय बागेश्वर तक आक्रोश रैली निकाली। आक्रोश रैली के माध्यम से संदीप कुमार के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष व्यक्त किया है, आक्रोश रैली के बाद दलित समाज के नेताओं ने पीड़ित पक्ष के साथ मिलकर एसपी कार्यालय में भी धरना दिया गया, साथ ही पुलिस उपाधीक्षक सीओ बागेश्वर को ज्ञापन भी सौंपा। जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।