अपराध करने वालों की खैर नहीं , एसएसपी देहरादून के रडार पर हैं यह लोग
रडार पर होंगे नशा तस्कर ,थाना प्रभारी अपने-अपने थानों में एक रजिस्टर तैयार करेंगे, जिसमें नशा तस्करों की फोटो के साथ उनका पूर्ण विवरण अंकित किया जाएगा,
देहरादून एसएसपी अजय सिंह कप्तान की कमान संभालते ही एक्शन मोड पर नजर आ रहे हैं , देहरादून पुलिस के सभी थाना प्रभारियों और अधिकारियों को बुलाकर एसएसपी अजय सिंह ने बैठक की जिसमें शहर में क्राइम को किस तरह काम किया जाए इसके लिए अपनी प्राथमिकताओं से सभी अधिकारियों को अवगत करवाया
*बैठक के मुख्य बिंदु*
1.*पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग पर होगा फोकस* ,मानवीय दृष्टिकोण को सर्वोपरि रख कर सभी पीड़ितों की सुनी जाएगी बात
2. *रडार पर होंगे नशा तस्कर* ,थाना प्रभारी अपने-अपने थानों में एक रजिस्टर तैयार करेंगे, जिसमें नशा तस्करों की फोटो के साथ उनका पूर्ण विवरण अंकित किया जाएगा,
3. *Street crime पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर* Street Crime होने पर उसको तत्काल दर्ज किया जाएगा तथा उस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उसका जल्द से जल्द अनावरण किया जायेगा।
4. *भू माफियाओं पर गिरेगी गाज* गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्यवाही
5. *ट्रैफिक को करेंगे कंट्रोल* यातायात के सुचारू संचालन के लिए सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ थाना पुलिस की विजिबिलिटी को भी बढ़ाया जायेगा।
6 . *महिला अपराधों की रोकथाम रहेगी प्राथमिकता*