स्वास्थ विभाग के दावे फेल , लगातार बढ़ रहा डेंगू
लार्वा खत्म करने के लिए नगर निगम के साथ आशा कार्यकत्री को जिम्मेदारी दी है। हालांकि अभी तक प्रदेश में डेंगू से 16 लोगो की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक विनीता शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि अब स्थिति काफी हद तक कंट्रोल में हैं, लेकिन नैनीताल ,देहरादून और पौड़ी में अभी भी डेंगू के मामले आ रहे हैं जिसको लेकर मोनेटरिंग की जा रही है साथ ही अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त बेड है साथ ही लार्वा खत्म करने के लिए नगर निगम के साथ आशा कार्यकत्री को जिम्मेदारी दी है। हालांकि अभी तक प्रदेश में डेंगू से 16 लोगो की मौत हो चुकी है।
बाइट- विनीता शाह, स्वास्थ महानिदेशक