स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा, अधिकारियों से लिया अपडेट
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा, अधिकारियों से लिया अपडेट
जिलाधिकारी देहरादून डॉ सोनिका ने परेडग्राउण्ड पर स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों और स्मार्ट सिटी लि0 के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने राजपुर रोड, दिलाराम चौक, बहल चौक तक निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पेरडग्राउण्ड पर निमार्णधीन किडजोन और राजपुर रोड पर निर्माणधीन नेशनल मॉन्यूमेंटल फ्लैग के कार्यों का निरीक्षण किया, जिलाधिकारी ने स्मार्टसिटी लि0 के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अण्डरग्राउण्ड विद्युत केबल, ड्रनेज, फुटपाथ निर्माण आदि कार्यों को मानक के अनुरूप तत्काल पूरा किया जाए. राजपुर रोड पर नेशनल मोन्यूमेंटल फ्लेग के कार्याें के निरीक्षण के दौरान वंहा बनने वाली पार्किंग, और बागबानी कार्यों, फुटपाथ के निर्माधीन कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।