हल्द्वानी में फर्जी डिप्लोमा देने वाला गिरफ्तार
पैरामेडिकल कोर्स के फर्जी डिप्लोमा देने वाले संचालक को गिरफ्तार किया है।
![](https://i0.wp.com/uttrakhanddiscovery.com/wp-content/uploads/2023/12/Screenshot_2023-12-28-16-38-05-61_7352322957d4404136654ef4adb645041-min.jpg?fit=640%2C356&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/uttrakhanddiscovery.com/wp-content/uploads/2023/12/Screenshot_2023-12-28-16-38-05-61_7352322957d4404136654ef4adb645041-min-1-1024x570.jpg?resize=640%2C356&ssl=1)
हल्द्वानी में काठगोदाम थाना पुलिस ने पैरामेडिकल कोर्स के फर्जी डिप्लोमा देने वाले संचालक को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया की इंस्टिट्यूट के मालिक प्रकाश मेहरा को गिरफ्तार किया गया है। इसके द्वारा वर्ष 2019 से 58 छात्र-छात्राओं को फर्जी डिग्रियां दी गयी है, जिसकी शिकायत छात्रों द्वारा की गई थी, पुलिस ने आज प्रकाश मेहरा को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, साथ ही पुलिस टीम पूरे मामले की गहनता से जांच में भी जुटी है।