भारी बारिश ने चौपट की फसले, किसानों को हुआ नुकसान
भारी बारिश ने चौपट की फसले
उत्तरकाशी के सीमान्त तहसील भटवाडी एवं डुण्डा नकदी फसल के लिए जाना जाता है यहां पर आलू राजमा चौलाई टमाटर कच्ची फसलें लगभग सारी जगह उगाई जाती है मगर अधिक बारिश होने के कारण पूरी फसलें पूरी तरह से तबाह हो गई है।
वही स्यावा के गांव वालों का कहना है कि हमारे घरों में पानी घुस गया है और भूस्खलन होने के कारण कई घर खतरे की जद में है वही वयना लोथुरू कामर में भी आपदा ने तबाही मचा रखी पूरे खेत बर्बाद हो गये हैं और जो कच्ची फसलें इस वक्त लगा रखी थी जैसे कि राजमा धान गोभी टमाटर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं गाजणा क्षेत्र के धौन्तरी भेटियारा में भी यही हाल है वही लोगों का आरोप है कि प्रशासन की टीम अभी तक मौके पर नहीं पहुंची है कई जगह पानी की किल्लत हो रखी है कोई सड़कें पूरी तरह से अभी भी बंद है।