पुलिस बंदीगृह से नेपाली मूल की महिला कैदी फरार, पुलिस में मचा हड़कंप
पुलिस बंदीगृह से नेपाली मूल की महिला कैदी फरार, पुलिस में मचा हड़कंप
पुलिस के बंदीगृह से एक महिला के फरार होने का मामला सामने आया है. महिला के फरार होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. महिला की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं. साथ ही नेपाल के जाने वाले झूला पुल के साथ-साथ सभी रास्तों को पुलिस ने सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि महिला एनडीपीएस एक्ट के तहत पिछले ढाई सालों से पुलिस के न्यायिक बंदीगृह में थी. वहीं न्यायालय से महिला को जल्द सजा होने वाली थी.
एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि रविवार देर सुबह करीब चार बजे के आसपास महिला कैदी साड़ियों का फंदा बनाकर जेल के दीवार के ऊपर से कूदकर भागी है. फरार महिला कैदी का नाम अनुष्का (25) है, जो मूलरूप से नेपाल दार्चुला की रहने वाली है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले में फरार महिला कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की टीमों को तलाश में लगा दिया गया है. इसके अलावा झूला पुल के साथ-साथ नेपाल को जाने वाले अन्य रास्तों को भी सील कर दिया गया है.