संतो द्वारा भगवा झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना की गई नि:शुल्क दवाइयां
श्रद्धालुओं की सुविधा और बेहतर इलाज के लिए निःशुल्क रूप से दवाइयां भेंट की जा रही है यह एक अच्छी पहल है।
हरिद्वार श्री पुरुषार्थ आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष महामनीषी निरंजन स्वामी के नेतृत्व में संतों ने भगवा झंडी दिखाकर अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के लिए निःशुल्क दवाइयों की गाड़ी को रवाना किया। बहादराबाद स्थित रामकृष्ण पुरम कॉलोनी में एमप्योर फार्मास्यूटिकल के ओर से पैंतालीस प्रकार की निःशुल्क प्रदान की गई। दवाइयों को लेकर संत अयोध्या की ओर रवाना हुए। इस दौरान महामनीषी निरंजन स्वामी महाराज ने कहा कि नि:स्वार्थ रूप से किया गया सेवा का कार्य व्यक्ति को महान बनाता है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त प्रभु श्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और बेहतर इलाज के लिए निःशुल्क रूप से दवाइयां भेंट की जा रही है यह एक अच्छी पहल है।