अंतरराज्यीय बैरियरों पर बढ़ी सुरक्षा, लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट
अवैध शराब/अवैध नकदी की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
![](https://i0.wp.com/uttrakhanddiscovery.com/wp-content/uploads/2024/03/76efa8486924ecb7beba6cf706984c1b.jpg?fit=600%2C300&ssl=1)
लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अर्द्धसैनिक बलो के अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी। सवेंदनशील तथा अतिसवेंदनशील स्थानो पर अर्द्धसैनिक बलो के साथ एरिया डोमिनेशन तथा फ्लैग मार्च करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियो को किया निर्देशित सभी अंतरजनपदीय/अंतरराज्यीय बैरियरों पर अर्द्धसैनिक बलो को नियुक्त कर अवैध शराब/अवैध नकदी की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने के दिये निर्देश।