घर में बैठे आप ले सकेंगे आरटीओ की जानकारी
किस काम में कितनी फीस लगती है। और वह किस तरीके से होता है।
अगर आप भी ड्राइविंग लाइसेंस (DL) बनवाने के लिए RTO के चक्कर लगा कर थक चुके हैं। तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। क्योंकि देहरादून आरटीओ के अधिकारी शैलेश तिवारी के द्वारा एक नही पहल की जारी है। जिसमे आरटीओ की कोई भी जानकारी उनके यू ट्यूब आरटीओ टॅक्स चैनल के द्वारा आप घर बैठे प्राप्त कर सकते हो। वही शैलेश तिवारी आरटीओ के अधिकारी का कहना है कि इस यू ट्यूब चैनल आरटीओ टॅक्स के द्वारा आप आरटीओ की पुरी जानकारी घर बैठे ले सकते हो। और घूसखोरों से भी आप बच सकते हो क्योंकि इस यू ट्यूब चैनल के द्वारा आपको यहां पता चल जाएगा। किस काम में कितनी फीस लगती है। और वह किस तरीके से होता है।