दून के धारावाली में युवक कि सिगरेट के विवाद में पानी में डुबोकर मारा, दो आरोपी गिरफ्तार
जबकि अंकित निवासी मोहब्बेवाला क्षेत्र में ही दिहाड़ी मजदूरी करता है।
दून के धारावाली में युवक की हत्या दो युवकों ने सिगरेट के विवाद में की थी। दोनों ने उसे पानी में धक्का दिया और फिर ऊपर से पत्थर भी डाल दिए थे। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे कि गुरुवार सुबह धारावाली स्थित एक नाले में एक युवक का शव मिला था। पहचान रोहित पुत्र बाबूराम निवासी धारावाली के रूप में हुई। जांच में पता चला कि उसे अंतिम बार अंकित उर्फ माठू और दिलकुश उर्फ बाला के साथ देखा गया था। उनका वहां पर झगड़ा भी हुआ था। पुलिस ने आरोपियों की तलाश की तो दिलकुश को भुत्तोवाला और अंकित को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि अंकित और दिलकुश बुधवार रात प्लॉट में शराब पी रहे थे। दोनों सिगरेट लेने निकले। वहां से वापस आए तो रोहित मिला। वह पहले से ही नशे में था। उसने सिगरेट मांगी, लेकिन दोनों ने नहीं दी। इसी बात पर दोनों रोहित से झगड़ा करने लगे। इसके बाद उन्होंने रोहित को पानी में धक्का देकर डुबो दिया। शव ऊपर न आए, इसके लिए उन्होंने पत्थर रख दिए। एसएसपी ने बताया कि आरोपी दिलकुश निवासी धारावाली ट्रांसपोर्टनगर में सेल्समैन है। जबकि अंकित निवासी मोहब्बेवाला क्षेत्र में ही दिहाड़ी मजदूरी करता है।