स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए ई व्हीकल का इस्तेमाल करें लोग
अपने वाहन को अच्छे से मेंटेन करके रखें ताकि शहर मे प्रदूषण ना हो और स्वच्छ वातावरण बना रहे।
15 जनवरी से 14 फरवरी तक देशभर में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान देहरादून परिवहन विभाग विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कर रहा है। आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया है की विभाग द्वारा ड्राइवर्स को ट्रेनिंग दी जा रही है ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं जिसमें आंखों की टेस्टिंग की जा रही है। स्कूल कॉलेज के बच्चों को ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं व सार्वजनिक स्थानों पर पेम्पलेट वितरण कर व अन्य माध्यमों से लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस महीने में विभाग बड़ी संख्या में चालानी कार्यवाही भी करता है। इसी क्रम में एनफोर्समेंट की कई टीमे सुबह से शाम तक बड़ी संख्या में चलानी कार्रवाई भी कर रही है। इसके साथ ही आरटीओ सुनील शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग ई व्हीकल का इस्तेमाल करें इसके लिए आरटीओ द्वारा शहर भर में रैली निकाल कर लोगों को ई व्हीकल के फायदों के प्रति जागरुक भी किया गया था। साथ ही आरटीओ ने कहा है कि अपने वाहन को अच्छे से मेंटेन करके रखें ताकि शहर मे प्रदूषण ना हो और स्वच्छ वातावरण बना रहे।