देहरादून में हथिबडकला चौकी का उद्घाटन,
अजय सिंह नर बताया क़ि इस चौकी से जहाँ पुलिस को काम करने में आसानी रहेगी वहीँ जनता को भी इस से काफी सहूलियत मिलेगी |
देहरादून हथिबडकला क्षेत्र में आज पुलिस की नई चौकी हथिबडकला चौकी का उद्घाटन देहरादून के ssp अजय सिंह ने किया बता दें हथिबडकला क्षेत्र में अक्सर vip मूवमेंट के चलते एक चौकी की विगत कई वक्त से ज़रूरत थी, इसी रूट से सीएम आवास और राजभवन के लिए भी रास्ता जाता है साथ ही पासपोर्ट ऑफिस भी इसी सड़क पर होने के कारण कई गाड़ियों का अवगमान इस सड़क पर होता है जो क़ि पुलिस प्रशासन के लिए हमेशा से ही एक बड़ी चुनौती रही है देहरादून ssp अजय सिंह नर बताया क़ि इस चौकी से जहाँ पुलिस को काम करने में आसानी रहेगी वहीँ जनता को भी इस से काफी सहूलियत मिलेगी |