देहरादून के प्रेमनगर स्तिथ मीठी बेरी चौक पर दुकान में देर रात लगी भीष्ण आग
काबू प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा,जांच जारी
![](https://i0.wp.com/uttrakhanddiscovery.com/wp-content/uploads/2024/03/img_6078-1024x768-1.jpg?fit=640%2C480&ssl=1)
देहरादून के प्रेमनगर स्तिथ मीठी बेरी चौक पर दुकान में देर रात लगी भीष्ण आग सूचना पर तत्काल थाना प्रेमनगर से पुलिस बल तथा फायर सर्विस को मौके पर किया गया रवाना गणपति सर्विस सेंटर नाम से मोटरसाइकिल सर्विस की दुकान में लगी आग में लगभग 10-12 मोटरसाइकिल, जो सर्विस होने के लिए आयी थी, जलकर राख हो गई फायर सर्विस की मदद से आग पर पूर्ण रूप से पाया गया है काबू प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा,जांच जारी।