नगर निगम में अक्सर घोटाले के मामले सामने आते रहते हैं,वही इस बार नगर निगम की ओर से कूड़ा उठान के लिए लगाए गए ट्रैक्टर ट्रॉली के भुगतान में गड़बड़झाला करते हुए नगर निगम को कर महीने लाखों रुपए की चपत लगाई जा रही है।नगर निगम को लग रहे महीने में लाखों रुपए के गड़बड़झाला का आरटीआई में खुलासा हुआ है।इस रिपोर्ट में बताते है कि किस तरह से नगर निगम को लाखो रुपए की चपत लग रही है। नगर निगम क्षेत्र में इकट्ठे होने वाले कूड़ा,मलबा और सिल्ट आदि को उठाने के लिए किराए पर 47 ट्रैक्टर ट्राली लगाए गए हैं।प्रति ट्रैक्टर का प्रतिदिन का हिसाब से नगर निगम की ओर से 1777 रुपए का भुगतान किया जा रहा है। लेकिन ट्रैक्टर ट्राली तीन की जगह केवल एक फेर ही लग रहे हैं। अनुबंध में साफ लिखा है कि अगर फरे कम होंगे तो भुगतान में कटौती की जाएगी। अब हम आपको बताते है की नगर निगम में किस तरह से गड़बड़झाला हुआ है।दरहसल नगर निगम की ओर से 01सितंबर से 30 सितंबर तक मैसेस दयाशंकर बलूनी को 1770 रुपए प्रति ट्रैक्टर प्रतिदिन के हिसाब से 47 ट्रैक्टर ट्राली का 2505570 रुपए का भुगतान किया गया है।अनुबंध के हिसाब से 1 महीने में 47 ट्रैक्टर ट्राली की ओर से 4230 फेरे लगाने चाहिए थे,लेकिन भुगतान के समय मात्र 1410 फेर दिखाई गए है। जब अनुबंध में एक दिन में तीन फेरे लगाने का प्रावधान है तो क्यों प्रतिदिन एक फेरे का कंपनी को पूरा भुगतान किया जा रहा है। वही मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी का साफतौर पर कहना है की जो भी भुगतान हुआ है वह पूरा नियम के अनुसार किया जाता है।साथ ही जो बिल आते है वह ट्रैक्टर ट्रॉली के बिल फेरे के अनुसार आते है और उसी क्रम में भुगतान किया जाता है।

By shreya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *