उत्तराखंड समेत 51 जगहों पर NIA की छापेमारी, खालिस्तान से निकला कनेक्शन
राष्ट्रीय जांच एजेंसी सूत्रों के मुताबिक विदेशों में बैठे खालिस्तानी और गैंगस्टर भारत में ओवर ग्राउंड वर्कर को हवाला चैनल से ड्रग्स और हथियार के लिए फंडिंग कर रहे हैं.
देश विरोधी गतिविधियों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी का एक्शन जारी है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गैंगस्टर और खलिस्तानी-आतंकियों के खिलाफ बड़ा फैसला लेते हुए देश के कई राज्यों में छापेमारी की है. इसके तहत यूपी और उत्तराखंड की कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी चल रही है. उत्तराखंड में 2 जगह तो यूपी में कई जगह NIA की रेड डाली गई है.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी सूत्रों के मुताबिक विदेशों में बैठे खालिस्तानी और गैंगस्टर भारत में ओवर ग्राउंड वर्कर को हवाला चैनल से ड्रग्स और हथियार के लिए फंडिंग कर रहे हैं. गैंगस्टर -खालिस्तानियों की इस फंडिंग की चेन को खत्म करने के लिए NIA बड़ा एक्शन कर रही है. मामले में फरार आरोपी हर्षित को पुलिस गिरफ्तार किया है.
उत्तराखंड के उधमपुर में एक्शन
उधम सिंह नगर के बाजपुर थाना क्षेत्र में गनहाउस एनआईए ने छापेमारी की. खालिस्तानियों से जुड़ी जानकारी को लेकर रेड डाली गई है. खुफिया दस्तावेज की जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है. बाजपुर के धनसारा में एनआईए की छापेमारी की गई. एनआईए के अधिकारी आसिम के घर पूछताछ कर रहे है. आसिम पर वर्ष 2016 में नाभा जेल ब्रेक के आतंकियों को हथियार सप्लाई करने आरोप लगा था. आसिम 4 माह पहले ही बरी होकर घर आया है.
मिले गई सुराग
लखीमपुर खीरी और पीलीभीत के कई ऐसे सुराग मिले हैं जो गैंगस्टर गैंग और खालिस्तानी आतंकियों को टेरर फंडिंग कर रहे हैं. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आतंकवाद देश में नहीं फैला पा रही है तो खालिस्तान की मदद कर अशांति पैदा करना चाहती है. जिसको लेकर देश के आधा दर्जन राज्यों में NiA की छापेमार चल रही है.
खालिस्तान और कनाडा एंगल को लेकर छापेमारी
खालिस्तान और कनाडा एंगल को लेकर छापेमारी की जा रही है. दिल्ली,पंजाब,हरियाणा, राजस्थान यूपी समेत कई राज्यों में एनआईए की छापेमारी चल रही है. यूपी के लखीमपुर खीरी समेत कई जगहों पर रेड मारी गई है. जानकारी के मुताबिक 51 जगहों पर छापा मारा गया है. अलीगढ़ ,लखीमपुर खीरी , सहारनपुर, पीलीभीत, बरेली समेत कई जगह राष्ट्रीय जांच एजेंसी के रेड डाली गई है.
उधमसिंहनगर- बाजपुर में NIA की टीम ने मारा छापा, खालिस्तान समर्थको को मदद पहुंचाने वाले लोगों के घर एनआईए की टीम के द्वारा की जा रही कार्रवाई, बाजपुर के ग्राम धंसारा में शकील अहमद के घर मारा गया छापा, शकील अहमद बाजपुर में एक गन हाउस की चलता है दुकान, सूत्रों के हवाले से खबर खालिस्तान समर्थकों को अवैध तरीके से असलाह अप्लाई करता है शकील अहमद, सुबह से ही NIA की टीम ने बाजपुर में डाला डेरा एनआईए की टीम कर रही पूछताछ