पेड़ लगाओ इनाम पाओ
पेड़ों के साथ सेल्फी लेकर एमडीडीए के पोर्टल पर अपलोड करता है तो जितने भी सेल्फीयां एमडीडीए के पोर्टल पर आएंगी इनमें से रैंडमली एक लॉटरी निकाली जाएगी
प्रदेश को हरा भरा और सुंदर बनाने के मद्देनजर एमडीडीए शानदार योजना लेकर आया है इस योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति एमडीडीए से पेड़ लेता है या खुद खरीद कर वृक्षारोपण कर इन पेड़ों के साथ सेल्फी लेकर एमडीडीए के पोर्टल पर अपलोड करता है तो जितने भी सेल्फीयां एमडीडीए के पोर्टल पर आएंगी इनमें से रैंडमली एक लॉटरी निकाली जाएगी और इसी तरह से 10 प्रतिभागियों को एमडीडीए इनाम के रूप में साइकिल देगा। इसके साथी एमडीडीए सचिव बंशीधर तिवारी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा व्यक्तिगत तौर पर या कॉलोनी में पेड़ों की मांग की जाती है तो उसे निशुल्क पेड़ों को उपलब्ध कराया जाता हैआगे उन्होंने कहा कि एमडीडीए ऑनलाइन एक पोर्टल भी लांच किया गया है उस पोर्टल में यदि लॉगिन करके वृक्षों की मांग की जाती है तो एमडीडीए उनकी मांगों को निःशुल्क पूरा करता है। सचिव एमडीडीए के मुताबिक़ एमडीडीए अभी तक 40000 से ज्यादा वृक्षारोपण कर चुका है।