उत्तराखंड बन रहा adventure hub , 17 स्थानों पर खुलेगा para gliding सेंटर
एडवेंचर टूरिज्म के क्षेत्र में उत्तराखंड राज्य प्रदेश का नेतृत्व कर रहा है। उत्तराखंड से एडवेंचर की पॉलिसी और एडवेंचर के क्षेत्र में क्वालिटी टूरिज्म कपाट बाकी राज्य सीख रहे हैं।
– उत्तराखंड राज्य में शैक्षिक पर्यटन को लेकर बड़ी चलांग लगाते हुए पर्यटन विभाग की एडवेंचर विंग ने 234 पैराग्लाइडिंग पायलट निशुल्क ट्रेनिंग देकर तैयार किए हैं तो वहीं अन्य साहसिक कोर्स के तहत पिछले दो सालों में 663 लोगों को फ्री ट्रेनिंग देकर तैयार किया गया है। इन युवाओं को तैयार कर अब प्रदेश में पैराग्लाइडिंग की 17 नई लोकेशन भी खोल दी गई है।
एडवेंचर टूरिज्म के क्षेत्र में उत्तराखंड राज्य प्रदेश का नेतृत्व कर रहा है। उत्तराखंड से एडवेंचर की पॉलिसी और एडवेंचर के क्षेत्र में क्वालिटी टूरिज्म कपाट बाकी राज्य सीख रहे हैं। एडवेंचर हब बन रहे उत्तराखंड में लगातार स्किल डेवलपमेंट और क्वालिटी टूरिज्म पर बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में पिछले 2 साल में उत्तराखंड में एडवेंचर के क्षेत्र में निशुल्क ट्रेनिंग कर हजार युवाओं ने आजीविका के नए क्षेत्रों को तलाश है तो वही हाल ही में तैयार हुए ढाई सौ से ज्यादा पैराशूट पायलट को देखते हुए अब उत्तराखंड में 17 नई लोकेशन पर पैराग्लाइडिंग साइट खोल दी गई है। उत्तराखंड में एडवेंचर के क्षेत्र में तैयार हो रहे युवाओं की क्या कुछ है पूरी प्रक्रिया और किस तरह से एडवेंचर के क्षेत्र में रोजगार एक बेहतर विकल्प बनता जा रहा है।
प्रदेश फ्री ट्रेनिंग से तैयार हुए 234 कुशल पैरा गाइड पायलेट
उत्तराखंड पर्यटन विभाग की एडवेंचर विंग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में अब तक एयरोस्पेस के अंतर्गत टिहरी में मौजूद एडवेंचर अकादमी में वर्ष 2023 से वर्ष 2024 तक p1 से p4 और ग्लाइड फ्लाइंग में 131 लोगों ने फ्री ट्रेनिंग ले ली है तो वहीं 21 लोगों ने SIV ट्रेनिंग प्राप्त की है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल भीमताल में विभाग द्वारा रजिस्टर पहले पैराग्लाइडिंग फॉर्म में काम करने वाले 41 पैरा पायलट कार्यशाला का आयोजन किया गया है। तो वहीं 41 पायलटो के लिए टंडेम प्रो कार्यशाला का आयोजन किया गया है और इस तरह से प्रदेश भर में तकरीबन 234 लोगों की फ्री ट्रेनिंग कराकर उन्हें हाईली स्किल्ड किया गया है।
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एडवेंचर विंग के हेड कर्नल अश्विनी पुंडीर ने बताया कि उत्तराखंड राज्य आज पूरे देश भर में एडवेंचर का होना रखने वाले लोगों का हक बन चुका है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में होने वाली क्वालिटी ट्रेनिंग से देश के बाकी प्रदेश भी प्रेरित हो रहे हैं और लगातार उत्तराखंड का लोहा मानते हुए उत्तराखंड से सीख ले रहे हैं। कर्नल अश्विनी पुणेरी ने बताया कि उत्तराखंड में तैयार होने वाले रोजगार के क्षेत्र में यह नए पारा पायलट उत्तराखंड में पर्यटन की नई संभावनाओं को जन्म दे रहे हैं और इसी का असर है कि अब प्रदेश में 17 नई लोकेशन पर पैराग्लाइडिंग की परमिशन दे दी गई है जो की पर्यटन की संभावनाओं को के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है।
इन 17 नई लोकेशन पर शुरू होगी पैराग्लाइडिंग
देहरादून में –
1- भादराज के पास पड़ने वाले दुधली गांव
2- सनगांव के नजदीक थानों
टिहरी में –
3- शिवपुरी के नजदीक टिमली गांव
4- कुट्ठा
5- प्रताप नगर
पौड़ी में
6- बरखोलू, रौतेला गांव
7- मासोंन
चंपावत में
8- झूमाधारी, लोहाघाट
9- बड़ासुर का किला के नजदीक कर्णकारायत
पिथौरागढ़ में
10- गरुड़
11- जीवाल, गंगोलीहाट
बागेश्वर में
12 – नेल
13- जौलकांडे
14- विनाई कपकोट
15- झंडीधार कपकोट
16- अल्मोड़ा में बांटा
17- नैनीताल में मंगली मंगोल
साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में पिछले 2 साल में तैयार हुए 663 युवा
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उत्तराखंड पर्यटन परिषद के कार्यकारी अधिकारी और साहसिक विंग के हेड कर्नल अश्विनी पुंडीर ने बताया कि हाई एल्टीट्यूड गाइड कोर्स लो एल्टीट्यूड गाइड कोर्स स्कीम कोर्स ट्रेन थे ट्रेनर और स्पेशल बेसिक माउंटेनिंग कोर्स में वर्ष 2022-23 में 281 और वर्ष 2023 24 में 382 यानी कि इन दो सालों में कुल 663 युवाओं को ट्रेन किया गया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य आज पहला ऐसा राज्य बन चुका है। उन्होंने बताया कि आज उत्तराखंड एडवेंचर का हब बन चुका है और यह देश में मौजूद उच्चतम ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से भी बढ़त बनाते हुए क्वालिटी टूरिज्म और एडवेंचर के क्षेत्र में बड़ा कदम है।
L