पुण्यानंद गिरि की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन, ब्राह्मणों के खिलाफ अपशब्द का आरोप
पुण्यानंद गिरि की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन, ब्राह्मणों के खिलाफ अपशब्द का आरोप
पुण्यानंद नामक तथाकथित संत द्वारा कथा के दौरान ब्राह्मणों के लिए अपशब्द कहने का मामला ठंडा नहीं हो रहा है. ब्राह्मण समाज में पुण्यानंद के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को हरिद्वार के ब्राह्मणों ने पुण्यानंद का आश्रम घेर लिया था. तब पुण्यानंद के आश्रम में मौजूद नहीं रहने से प्रदर्शनकारी ब्राह्मण लौट गए थे.
आज एक बार फिर बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा थाना कनखल क्षेत्र के चौक बाजार में जोरदार प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद सभी लोगों द्वारा थाने पर भी प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में शहर विधायक मदन कौशिक, श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ एवं सैकड़ों की तादाद में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे.