दून अस्पताल में बाहर से आने वाले मरीजों को देनी होगी रेफरल हिस्ट्री
जिससे यदि किसी मरीज़ का एक्स- रे भी हुआ हो तो उसका पता भी चल जाएगा ताकि मरीज़ के उपचार के लिए समय बचे।
राजधानी देहरादून के दून अस्पताल में बाहर से रेफर होकर आने वाले मरीजों को भर्ती किए जाने से पहले अब रेफरल हिस्ट्री देना अब अनिवार्य कर दिया गया है। इस बात को लेकर दून अस्पताल के डी.एम.एस डॉ. धनंजय डोभाल ने कहा कि इस कदम से फायदा यह है कि बाहर से आने वाले मरीजों के उपचार के लिए पूरी जानकारी मिल पाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल के सॉफ्टवेयर को अब ऐसा बनाया जाने वाला है जिससे यदि किसी मरीज़ का एक्स- रे भी हुआ हो तो उसका पता भी चल जाएगा ताकि मरीज़ के उपचार के लिए समय बचे।