उत्तराखंड कांग्रेस ने दुग्ध संघ में भ्रष्टाचार के आरोपों को दोहराया
एक ही अधिकारी को सरकार ने चार-चार पद दिए हुए हैं जो कि नियम विरुद्ध है
उत्तराखंड कांग्रेस कि मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी ने दुग्धसंघ में फिर से भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। गरिमा महरा दसौनी ने कहा कि बीते दिनों उन्होंने कुमांऊ कमिश्नर की जांच रिपोर्ट के आधार पर दुग्ध संघ में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, लेकिन सरकार ने इस रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की। दूसरी तरफ विभागीय मंत्री आरोपों को गंभीरता से लेने के बजाय, विपक्ष पर सवाल उठा रहे हैं। गरिमा ने कहा कि उत्तराखंड का दुग्ध संघ चंद मुठ्ठी भर लोगों की व्यक्तिगत संपत्ति बन चुका है, एक ही अधिकारी को सरकार ने चार-चार पद दिए हुए हैं जो कि नियम विरुद्ध है