मेरी माटी मेरा देश अभियान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं वीरों के परिजनों को किया सम्मानित
मेरी माटी मेरा देश अभियान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं वीरों के परिजनों को किया सम्मानित
मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत आज नगर निगम टाउन हॉल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं वीरों के परिजनों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को याद भी किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि देश की आज़ादी के लिए जिन शहीदों ने अपनी शहादत दी आज उनके परिजन विपरीत परिस्तिथियों में अपना जीवन व्यतीत कर रहे है
उन्हें सम्मानित करने का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये ही हैं कि शहादत देने वाले शहीदों के बारे मे लोगों को जानकारी हो।साथ हीं शहीदों के परिजनों को भी लगे कि पूरा देश उनके प्रति श्रद्धाभाव रखते हुए उनका सम्मान कर रहा है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और मेयर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद रहे।