भाजपा संयुक्त मोर्चा की बैठक आज, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर होगी चर्चा
ताकि वह जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ सकें, साथ ही केंद्र सहित राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों तक बताने का काम करेंगे ।
आज यानी 4 जनवरी को भाजपा के संयुक्त मोर्चा की बैठक होगी। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर रणनीति बनाई जाएगी। इस बात की जानकारी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने दी। उन्होंने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इस बैठक में पदाधिकारी को जिम्मेदारियां दी जाएगी। ताकि वह जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ सकें, साथ ही केंद्र सहित राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों तक बताने का काम करेंगे ।