दिल्ली देहरादून कोरीडिर का मंत्री ने किया निरीक्षण
निर्माण कार्य की रफ्तार का जायजा लेने के लिए सूबे के लोक निर्माण व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आशारोड़ी डाटकाली पर बन रहेदिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया ,
दिल्ली से देहरादून की दूरी कम करने और राज्य में पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के लिए दिल्ली देहरादून कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य की रफ्तार का जायजा लेने के लिए सूबे के लोक निर्माण व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आशारोड़ी डाटकाली पर बन रहेदिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया , इस दौरान विभागी एन एच और विभागीय अधिकारियों से दिल्ली- देहरादून कॉरिडोर के निर्माण को लेकर जानकारी ली। मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यह कॉरिडोर पर्यटन की दृष्टिकोण से भी बहुत महत्वपूर्ण है, इस योजना से दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र 213 किलोमीटर रह जाएगी। माना जा रहा है की दूरी कम करने के साथ-साथ समय की भी बचत की हो पाएगी, और इस कॉरिडोर के बनने से दिल्ली की दुरी मात्र दो से ढाई घंटे में तय की जा सकेगी। वहीं सतपाल महाराज ने इसे वरदान बताते हुए कहा कि कॉरिडोर को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से से डिजाइन किया गया है, कॉरिडोर की कुल लंबाई 113 किलोमीटर 6 लेन है। इस परियोजना की लागत 11970 करोड़ है। वहीं परियोजना निदेशक पंकज मौर्य ने कहा कि 12 हजार करोड़ की इस योजना को जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।