निजी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
देहरादून
भानियावाला स्थित निजी स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी। मेल के माध्यम से मिली स्कूल को धमकी|
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और बम स्क्वायड दस्ता डोईवाला पुलिस कर रही है मामले की तफ्तीस। मैल का आईपी ऐड्रेस ट्रेस करने के लिए साइबर पुलिस जुटी| स्कूल की पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरों पुलिस कर रही है मोनेट्रिंग। सूचना से स्कूल परिसर के साथ पेरेंड्स में भी भय का माहोल।
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई, पुलिस को सूचना मिलते है बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड को मौके पर भेज कर बम को ढूंढने की कोशिश भी की गई हालांकि डिस्पोजल स्क्वाड को कोई बम हाथ नही लगा ,
बता दें एक अनजान ई मेल के जरिए यह मेल स्कूल को प्राप्त हुआ है , पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी तफ्तीश शुरू कर दी है , एसओजी और साइबर सैल को भी मामले की जानकारी दे दी गई है हालांकि पुलिस को आशंका है कि यह कोई शरारती तत्व है जिसने यह मेल स्कूल को किया है , पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश कर रही है और इस प्रकार का धमकी भरा मेल स्कूल को देने वाला जल्द ही सलाखों के पीछे होगा ऐसा एसपी देहात कमलेश उपाध्याय का कहना है ।
https://youtu.be/DJgyqmp1-Ow