भारी बारिश का कहर, गिरने के कगार पर सिद्धबली पुल
भारी बारिश का कहर, गिरने के कगार पर सिद्धबली पुल
कोटद्वार में खोह नदी पर बना सिद्धबली पुल भी गिरने कें कागार पर हैँ. पहाड़ों में हों रहीं भारी बारिश कें कारण खोह नदी अपने पूरे उफान पर हैँ और वह लगातार सिद्धबली पुल कें पिलरो सें भू-कटाव कर रहीं हैँ जिसके कारण इस पुल कें पिलरो की नीव खोखली हों रहीं हैँ, तस्वीरों में आप देख सकतें हैँ कि किस प्रकार खोह नदी पर बने सिद्धबली पुल कें पिलरों की नीव को खोखला करने में लगी हैँ. लोक निर्माण विभाग दुगड्डा कें अधिकारी हालांकि पुल कें पिलरों को बचाने की कोशिश कर रहें हैँ लेकिन खोह नदी कें उफान कें आगे वह भी बेबस हैँ.