14 साल से फरार हत्यारे को आखिरकार STF ने पकड़ा
हत्यारा पिछले 7 वर्ष से हरियाणा के बल्लभगढ़ फरीदाबाद में अपना नाम प्रकाश से ओमप्रकाश बदलकर रह रहा था!
14 साल से फरार चल रहे एक लाख के इनामी हत्यारे को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, दरअसल 2009 मे नैनीताल के लाल कुआं थाना क्षेत्र यह मामला सामने आया था, जिसमें प्रकाश पंत नामक व्यक्ति ने जमीनी विवाद के चलते अपने चाचा दुर्गा दत्त पंत की गोली मारकर हत्या कर दी थी, तभी से हत्यारा लगातार फरार चल रहा था, नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए गए परंतु हत्यारा अपनी पहचान बदलकर, दिल्ली हरियाणा गुजरात कर्नाटक आदि अलग-अलग राज्यों में रह रहा था, हत्यारा पिछले 7 वर्ष से हरियाणा के बल्लभगढ़ फरीदाबाद में अपना नाम प्रकाश से ओमप्रकाश बदलकर रह रहा था! हत्यारे ने पुलिस की नजरों से बचने के लिए अपने रिश्तेदारों में अफवाह फैलाई हुई थी कि वो नेपाल में रह रहा है, जिससे पुलिस का उसके ऊपर से ध्यान हट जाए! लेकिन आखिरकार 14 साल बाद एसटीएफ द्वारा हत्यारे को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है!