कार से पिसाब के लिए उतरे व्यक्ति पर किया बाघ ने हमला,होहल्ले से बची जान
वहीं इस विषय मे हमारे द्वारा अल्मोड़ा क्षेत्र के डीएफओ दीपक सिंह से जानकारी के लिए संपर्क साँधा गया तो उनसे संपर्क नही हो पाया
दिल्ली से अपने अन्य 4 परिजनों के साथ कार से अपने घर जा रहे 43 वर्षीय व्यक्ति रमेश खत्री पर आज सुबह 7:00 बजे अल्मोड़ा वन प्रभाग के दानापानी चरीधार के पास बाघ ने हमला कर उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया, वहीं घायल को उपचार के लिए परिजनों द्वारा रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में लाया गया है,जहां रमेश का डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है ,रमेश के गले मे नाखूनों के गंभीर निसान लगे है,जिसमे कई टांके भी आये हैं।बता दें कि देर रात अपने अन्य 4 परिजनों के साथ रमेश खत्री दिल्ली से कार द्वार अपने घर गैरसैंण के लिए निकले थे,वहीं जब आज सुबह वह अल्मोड़ा के दानापानी से आघे चरिधार के पास पहुंचा तो वह पेशाब करने के लिए कार से उतरा तो तभी उस पर बाघ ने हमला कर दिया,रामनगर अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन प्रेम सिंह नेगी ने कहां कि ये दिल्ली से कल निकला था आज सुबह अल्मोड़ा वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले चरिधार के पास पेशाब करने के दौरान बाघ ने इस पर हमला करते हुए इसको 200 मीटर दूर तक खेंचकर ले गया,जिसमे वहां से गुजर रहे अन्य टैक्सी वालों के द्वारा शोर मचाने पर बाघ ने रमेश को छोड़ा।जिसमे उसके गले मे गंभीर नाखूनों के निसान है। वहिं परिजन दयाल सिंह निवासी गैरसैण ने बताया कि कि सब सारे लोग पेशाब के लिए सुबह 7बजे चरिधार के पास कार से बाहर निकले थे,तो इस पर बाघ ने हमला लर दिया।तो वही परिजनों ने सरकार से लगातार बढ़ रहे बाघों व गुलदारों के हमले से सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं इस विषय मे हमारे द्वारा अल्मोड़ा क्षेत्र के डीएफओ दीपक सिंह से जानकारी के लिए संपर्क साँधा गया तो उनसे संपर्क नही हो पाया।