“स्वास्थ्य व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति: एक प्रसूता की मौत का दर्दनाक किस्सा”
कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने राज्य में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया
कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने राज्य में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया शीशपाल बिष्ट ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था इस तरह लचर हो चुकी है कि आए दिन गर्ववती महिलाओं की मौत की खबरें सामने आती रहती हैं। हाल ही में अल्मोड़ा जनपद के राजकीय मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक ना होने के कारण एक प्रसूता महिला की मौत हो गई, गौरतलब है कि प्रसूता को समय पर खून न मिलने के कारण मौत को गले लगाना पड़ा। प्रसूता महिला को खून की कमी थी जिससे मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक ना होने के कारण प्रसूता का पति जिला अस्पताल, बेस अस्पताल सहित कई जगहों पर ब्लड लेने पहुंचा लेकिन उसे कहीं भी खून नहीं मिला, जिस वजह से प्रसूता महिला की मौत हो गई।