उत्तराखंड को मिली पहली महिला मुख्य सचिव, दर्जाधारी मंत्री मधु भट्ट ने दी बधाई,CM का जताया आभार
जिन्होंने एक महिला आईएएस ऑफिसर पर भरोसा जताते हुए उन्हे मुख्य सचिव बनाया।
उत्तराखंड को पहली महिला मुख्य सचिव मिल गई है। सीएम धामी ने 1988 बैच की आईएएस अफसर राधा रतूड़ी पर भरोसा जताते हुए उन्हें मुख्य सचिव की कुर्सी सौंपी है। दर्जाधारी राज्य मंत्री मधु भट्ट ने उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव बनने पर आईएएस राधा रतूड़ी को बधाई दी और कहा कि वो इसके लिए पूरी मातृशक्ति को बधाई और शुभकामनाएं देती हैं। इसी के साथ मधू भट्ट ने कहा कि वो सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करती हैं जिन्होंने एक महिला आईएएस ऑफिसर पर भरोसा जताते हुए उन्हे मुख्य सचिव बनाया।