पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन चोर, गिरफ्तार कर भेजा जेल

रायपुर थाना क्षेत्र से पुलिस को लगातार वाहन चोरी की घटनाओं की जानकारी मिल रही थी जिसके अनावरण हेतु 3 टीमों का गठन कर कर तफ्तीश शुरू की गई

 

गठित पुलिस टीम में से प्रथम टीम द्धारा घटनास्थल के आसपास लगभग 36 सीसीटीवी कैमरे देखे गये तथा द्धितीय टीम द्धारा पूर्व में वाहन चोरी में प्रकाश में आये वाहन चोरों का सत्यापन उनके अध्यातन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गयी तृतीय टीम द्धारा घटनास्थल के आसपास रहने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन की कार्यवाही की गयी उक्त कार्यवाही के परिणाम स्वरूप सी0सी0टी0वी0 फुटेज में 02 व्यक्ति मोटरसाइकिल चोरी करते हुये दिखायी दिए , सीसीटीवी के आधार पर सीक्यूआई तिराहा से अभियुक्त श्रेय बिष्ट उर्फ शैंकी पुत्र मोहन सिंह बिष्ट को रायपुर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल संख्या UK08Y-1143 के साथ गिरफ्तार किया गया पूछताछ पर श्रेय विष्ट ने पूछताछ पर एक अन्य स्कूटी संख्या UK07 BM- 1310 को पूर्व में चोरी करना स्वीकार करते हुये रिंग रोड़ जंगल से बरामद करायी गयी। अभियुक्त सादाब की जानकारी करने पर पाया गया कि अभियुक्त सादाब घरों में चोरी के अपराध में दो बार व आर्म्स एक्ट में पूर्व में एक बार जेल जा चुका है। दोनों अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय पेश किया गया मा0 न्यायालय द्धारा दोनों अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा ।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *