लोकसभा चुनाव मे अपनी अपनी जीत के दावे
प्रदेश सरकार आम जनता के हित में लगातार फैसला ले रही है।
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीजेपी,कांग्रेस समेत तमाम दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों को लेकर राजनीतिक दल अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरीके से तैयार है और कांग्रेस पांचो लोकसभा सीट प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी कांग्रेस का कहना है कि जिस तरीके से प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है उसे उत्तराखंड के लोगो मे रोश का माहौल व्याप्त है और इस बार जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। वही इसी क्रम में कांग्रेस के बयान पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कांग्रेस को विकास के मुद्दे दिखाई नहीं देते हैं जिस वजह से कांग्रेस इस तरीके से बयान बाजी कर रही है प्रदेश सरकार आम जनता के हित में लगातार फैसला ले रही है।