पकड़ा गया रिफाइंड तेल चोर, 16000 रुपए की नगदी चुराने वाला गिरफ्तार
पकड़ा गया रिफाइंड तेल चोर, 16000 रुपए की नगदी चुराने वाला गिरफ्तार
कुछ वक्त पहले एक चोरी की घटना हुई थी जिसमे आड़त बाजार की एक दुकान का ताला तोड़कर एक अज्ञात व्यक्ति 16000 रुपए की नगदी चुरा कर फरार हो गया इस मामले तफ्तीश पुलिस कर ही रही थी लेकिन इसी बीच एक और चोरी आढ़त बाजार में हो जाती है जिसमे लैपटॉप और फॉर्च्यून तेल के दो टिन चुराकर चोर फरार हो जाता है ।
पुलिस को शक था कि कहीं न कहीं यह चोरी करने वाला व्यक्ति एक ही है । इस चोर की तलाश करने के लिए देहरादून पुलिस ने 65 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए जोगीवाला से नवादा क्षेत्र से मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरी किए गए सामान के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया , इस व्यक्ति का नाम समर कुरेशी बताया जा रहा है यह आरोपी पहले भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है नेहरू कॉलोनी और कोतवाली थाने के अंतर्गत इस पर पहले भी चोरी के मुकदमे दर्ज किए गए हैं