“आग से लबरेज: दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बर्निंग वार्ड का उद्घाटन”
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लम्बे समय से बर्निंग वार्ड की दरकार है।
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लम्बे समय से बर्निंग वार्ड की दरकार है। जो कि जल्द ही अब पूरी होने जा रही है क्योंकि दीपावली का पर्व जल्द ही आने वाला है, ऐसे में बर्न पेशेंट की संख्या बढ़ जाती है। बर्न वार्ड के सम्बन्ध में सीएमएस अनुराग अग्रवाल ने कहा कि बर्न वार्ड स्थापित हो चुका है, जिसमें चार बैड आइसीयू और छ: बैड सामान्य के हैं। इसमें जो मैनपॉवर की कमी है उन्हें चिह्नित कर ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग से आते ही बर्न वार्ड को शुरू कर दिया जायेगा। हमारी योजना बर्न वार्ड को दिवाली से पहले शुरू करने की है और अगर सब कुछ ठीक रहता है तो हम इसे दिवाली से पहले ही शुरू कर देंगे।