टिहरी में उफान पर नाला, कुमालडा में नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे पर्यटक
टिहरी में उफान पर नाला, कुमालडा में नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे पर्यटक
उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है. सूबे में नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. टिहरी के कुमालड़ा में भी बांदल नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिसके चलते कई पर्यटक फंस गए हैं. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. नदी के उफान पर आने से आवाजाही खतरनाक हो गया था. ऐसे जेसीबी के जरिए पर्यटकों को नदी की दूसरी तरफ पहुंचाया गया.
टिहरी जिला आपदा अधिकारी बृजेश भट्ट के मुताबिक, आज टिहरी जिले में भारी बारिश के चलते कुमाल्डा क्षेत्र के मौणा खाला और बांदल नदी उफान पर आ गई. जिससे पन्ना रिजॉर्ट में 12 पर्यटक फंस गए. जिसमें महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल थे. जो नदी की दूसरी तरफ फंस गए थे.