राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक कल, रणनीति पर होगी चर्चा
राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक कल, रणनीति पर होगी चर्चा
उत्तराखंड कांग्रेस आगामी समय में अग्निपथ योजना के विरोध में 60 दिन की पदयात्रा प्रदेश में निकालने जा रही है. पदयात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल होंगे. सोमवार (7 अगस्त) से पदयात्रा की तिथियों और राहुल गांधी के आगमन को लेकर देहरादून कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में बैठकों का दौर चलने वाला है. राहुल गांधी ने पदयात्रा में शामिल होने की अपनी इच्छा व्यक्त की है. इसी कड़ी में राहुल गांधी करीब 10 दिनों के लिए पदयात्रा में भाग लेंगे.
सोमवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आयोजित होने जा रही बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की मौजूदगी में तमाम विधायक, पूर्व विधायक, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी मेंबर (एआईसीसी), पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता भाग लेंगे. करन माहरा का कहना है कि 7 अगस्त को होने जा रही बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति तैयार की जाएगी. उन्होंने बताया कि पदयात्रा की तैयारियों को लेकर जिला अध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों के साथ भी बैठक की जाएगी.