अनावश्यक नहीं रुकेंगी बिल भुगतान की फाईलें
स्वास्थ्य अनुभाग से संबंधित बिलों का निपटारा तीन दिन के अंदर करना होगा।
नगर निगम में बिलों के भुगतान की फाइलों को अब अनावश्यक रूप से नहीं रोका जाएगा हर अनुभाग को भुगतान संबंधी फाइलों का निपटारा तीन दिन के अंदर करना होगा इसके साथ ही बिल भी प्रस्तुत होने के बाद तत्काल बिल की 50% राशि जारी करनी होगी नगर निगम के नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि वेतन भुगतान में देरी के बाद डोर टू डोर कूड़ा उठान कर्मचारियों के आंदोलन के बाद यह व्यवस्था लागू की है ऐसा नहीं करने वाले अनुभागों को कारण बताओं नोटिस जारी होगा दरअसल नगर निगम में कार्यरत विभिन्न कंपनियों के बिलों के भुगतान की फाइल है लंबे समय तक अटकी रहती है एक ही अनुभाग में कई दिनों तक फाइल रहती है हाल ही में स्वास्थ्य और वित्त अनुभाग की ओर से डोर टू डोर कूड़ा उठान में लगी कंपनियों के बिलों की फाइलें कई दिनों तक अटकी रही जिसके कारण कंपनियां अपने कर्मचारियों को वेतन जारी नहीं कर पाई डोर टू डोर कूड़ा उठान में लगे कर्मचारी हड़ताल पर चले गए इसके बाद तीन दिन तक देहरादून के 47 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा उठान का काम भी ठप रहा नगर आयुक्त गौरव कुमार ने अब बिलों के भुगतान के लिए नई व्यवस्था बनाई है हर अनुभाग को तीन दिन के अंदर बिलों के भुगतान से संबंधित फाइलों का निपटारा करना होगा और स्वास्थ्य अनुभाग से संबंधित बिलों का निपटारा तीन दिन के अंदर करना होगा।